उत्तराखंड
सीएम धामी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिलाई विधायक पद की शपथ

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम धामी ने आज विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंडसीएम पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह प्रकाश पंत भवन स्थित सभागार में दोपहर 1 बजे शुरू हुआ।
विधानसभा के प्रकाश पंत भवन के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर धामी मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों चंपावत विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है।

 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
			 
			 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						