उत्तराखंड
कॉन्स्टेबल GD के पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट…
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी/ GD) के 248 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 नवबंर है। ऐसे में अभी आवेदन कर लें वरना ये मौका छूट सकता है। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। आइए जानते है कौन कर सकता है इन पदों के लिए आवेदन…
मिली जानकारी के अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी/ GD) के 248 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गयी है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित स्पोर्ट्स में प्रतिनिधित्व किया हो। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।
- आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें।
- फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
नोट- ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन recruitment.itbpolice.nic.in को चेक कर सकते हैं।