Connect with us

दाखिला:इन दो खेल विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू,आठ खेल विधाओं में होगा प्रवेश,,

उत्तराखंड

दाखिला:इन दो खेल विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू,आठ खेल विधाओं में होगा प्रवेश,,

देहरादूनः महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2022-23 में आठ खेल विधाओं में प्रवेश के लिए चयन-ट्रायल प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू होगी। राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कालेज में फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, वालीबाल, हाकी, जूडो, व बाक्सिंग खेलों में बालक वर्ग में प्रवेश

देहरादूनः महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2022-23 में आठ खेल विधाओं में प्रवेश के लिए चयन-ट्रायल प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू होगी। राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कालेज में फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, वालीबाल, हाकी, जूडो, व बाक्सिंग खेलों में बालक वर्ग में प्रवेश दिए जाएंगे।

वहीं, स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में फुटबाल, बाक्सिंग व एथलेटिक्स में प्रवेश होंगे। इसके लिए तीन चरण में प्रदेशभर में ट्रायल रखे गए हैं। विभिन्न जनपदों से चयनित हुए खिलाडिय़ों के अंतिम चयन ट्रायल 27 अप्रैल से चार मई तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन, मक्कुमठ पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, किया त्वरित निस्तारण

इन जगह होंगे ट्रायल

प्रथम चरण

केंद्र-चयन स्थल-तिथि

काशीपुर-स्पोर्ट्स स्टेडियम- चार अप्रैल
रुद्रपुर-स्पोर्ट्स स्टेडियम- पांच अप्रैल
टनकपुर- स्पोर्ट्स स्टेडियम-छह अप्रैल
चंपावत- गौरल चौड़ मैदान-सात अप्रैल
पिथौरागढ़- स्पोर्ट्स स्टेडियम-आठ अप्रैल
बागेश्वर-जिला खेल कार्यालय – नौ अप्रैल
अल्मोड़ा- स्पोर्ट्स स्टेडियम-10 अप्रैल
हल्द्वानी- स्पोर्ट्स स्टेडियम-11 अप्रैल
रामनगर-रा.माह.वि मैदान-12 अप्रैल
द्वितीय चरण

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट

पुरोला-रा.इं.का. पुरोला-15 अप्रैल
उत्तरकाशी- स्पोर्ट्स स्टेडियम-16 अप्रैल
नई टिहरी-घंटाघर स्टेडियम-17 अप्रैल
पौड़ी- स्पोर्ट्स स्टेडियम-18 अप्रैल
गोपेश्वर- स्पोर्ट्स स्टेडियम-19 अप्रैल
अगस्त्यमुनि- स्पोर्ट्स स्टेडियम-20 अप्रैल

तृतीय चरण

कोटद्वार- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 22 अप्रैल
हरिद्वार- स्पोर्ट्स स्टेडियम-23 अप्रैल
देहरादून- स्पोर्ट्स कालेज-24 अप्रैल

यह भी पढ़ें 👉  किस कार्यक्रम में शिखा मंत्री ने किया प्रतिभाग, हुआ समझौता ज्ञापन

अर्हताएं

प्रवेश केवल कक्षा छह में दिया जाएगा
प्रवेशार्थी कक्षा पांच उत्तीर्ण हो
प्रवेशार्थी प्रदेश का स्थायी निवासी हो
प्रवेश के समय बालक की आयु दिनांक 1.7.2022 को 12 वर्ष से कम होनी चाहिए

टेस्ट के मापदंड

60 मीटर दौड़
स्टैंडिंग ब्राड जंप
6 गुणा 10 शटल रन
बाल थ्रो 400 ग्राम (मी./सेमी.)
800 मीटर दौड़
फारवर्ड बैंड रीच

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top