Connect with us

भिलंगना के सुनार गांव में आयोजित हुआ रोजगार एवं सेवा शिविर

उत्तराखंड

भिलंगना के सुनार गांव में आयोजित हुआ रोजगार एवं सेवा शिविर

टिहरी/दिनांक 19 दिसम्बर 2025: आज शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2025 को विकासखंड भिलंगना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सुनार गांव में रोजगार एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविंद सिंह राणा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सरस मेले के तीसरे दिन लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित हुआ

सुनारगांव को गोद लेने वाले प्रवासी उत्तराखंडी एवं रतूड़ी फाउंडेशन के संस्थापक देव रतूड़ी के प्रयासों के माध्यम से इस शिविर के आयोजन में कुल 13 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें उद्योग, समाज कल्याण, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, सेवायोजन, कृषि, जन आधार केंद्र, खाद्य एवं आपूर्ति, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  01 अक्टूबर 2025 को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

कार्यक्रम के दौरान 30 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग में सर्वाधिक पंजीकरण दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Une fille, qui danse | LIRE PDF

शिविर में उपस्थित लगभग 250 लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top