Connect with us

06 को विकासखंड जखोली व 08 अक्टूबर को अगस्त्यमुनि में आयोजित होगा सुरक्षा जवान पंजीयन एवं भर्ती शिविर

उत्तराखंड

06 को विकासखंड जखोली व 08 अक्टूबर को अगस्त्यमुनि में आयोजित होगा सुरक्षा जवान पंजीयन एवं भर्ती शिविर

रुद्रप्रयाग: बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मल्टीनेशनल सुरक्षा कंपनी एसआईएस द्वारा विकास खंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 03 अक्टूबर को विकासखंड ऊखीमठ में जबकि 06 अक्टूबर को जखोली व 08 अक्टूबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि में सुरक्षा जवान पंजीयन एवं भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को शिविरों के सफलता पूर्वक संचालन के लिए निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  L'Ange de la Vengeance : (PDF, EPUB, eBooks)

भर्ती अधिकारी विजयपाल मौर्य ने बताया कि एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा सेवाएं, कैश लॉजिस्टिक, प्रशिक्षण आदि सेवाएं प्रदान करती है। प्रतिवर्ष हजारों युवाओं को सुरक्षाकर्मी के रूप में चयन कर देशभर में स्थित अपने 25 प्रशिक्षण केंद्रों में विशेष प्रशिक्षण फायर सेफ्टी, आपातकालीन प्रबंधन और सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग देकर एसआईएस लिमिटेड में सीधी नियुक्ति देकर 65 वर्ष की आयु तक अस्थाई रोजगार प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें 👉  Une fille, qui danse | LIRE PDF

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआई अन्य मेडिकल सुविधा, ग्रेच्युटी वर्ष में दो बार बोनस, आवास एवं मेश की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी द्वारा प्रतिमाह 15 से 25 हजार सैलरी प्रदान की जाती है। साथ ही कंपनी भारत व राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम जैसे लाल किला, ताजमहल, एम्स, आईआईएम इत्यादि के साथ-साथ बड़े-बड़े औद्योगिक संस्थानों में ड्यूटी देती है। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए 9592903771 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  The Great Shark Hunt: Strange Tales from a Strange Time - PDF Free
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top