Connect with us

शिक्षक दिवस पर भाजपा कैंट विधानसभा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

उत्तराखंड

शिक्षक दिवस पर भाजपा कैंट विधानसभा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा के सरदार पटेल मंडल द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिससे वातावरण श्रद्धा और ज्ञान से ओतप्रोत हो गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के द्वारा सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षक का जीवन में महत्व शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करता है, बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों की स्थापना, सही-गलत का भेद समझाने और उन्हें जीवन की दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाता है। “शिक्षक ही समाज की नींव हैं, जिनके प्रयासों से राष्ट्र का भविष्य आकार लेता है।”

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ऊखीमठ में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील दिवस

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि “हमें अपने गुरुजनों के साथ संपर्क बनाए रखना चाहिए और जीवन के विशेष पलों में उन्हें शामिल कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। पूर्व समय से ही समाज की सही रचना में शिक्षकों का अपना एक अहम योगदान देता है एक शिक्षक के द्वारा एक सही पीढ़ी सही समाज की रचना होती है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में कैंट विधानसभा विधायक समिति सभी का कपूर ने भी सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज शिक्षक कल की भविष्य को जन्म देता है और सही शिक्षक की जीवन की सही रहा बताते हैं।

इस अवसर पर सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं (रूपवती देवी, नीरज मेहता, सलेक चन्द्र, नीरजा पांडे, के ऐन सिंह, प्रभा रानी, राजरानी अग्रवाल, सुदेश आनंद आदि)को शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी राहत, ऋषिकेश, डोईवाला, दून शहर में नही होगी अब जलभराव की समस्या

कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, महामंत्री विजेन्द्र थपलियाल, सुमन सिंह महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन सिंह, महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा प्रदीप दुग्गल, मंडल महामंत्री मनोज कंबोज, अजय सिंह उपाध्यक्ष, विनोद तोमर, रेखा निगम, संजू गुप्ता, मंत्री सुंदरेश्वर ठाकुर, रवि राठौर , शिखा वशिष्ठ, सुषमा पंवारमंडल मीडिया प्रभारी राज डिमरी, आईटी संयोजक जगमोहन जी सोशल मीडिया संयोजक ऐश्वर्या खंडूरी , कुलदीप पंत, राहुल जुयाल, नीरज रतूड़ी मुकेश डबराल, राकेश चौहान तथा मंडल के सभीवर्तमान और पूर्व पदाधिकारीगण, तथा पार्षदगण बबीता गुप्ता, रजनी देवी, मीनाक्षी मौर्य,शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और पार्टी के सभी ज्येष्ठ , श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top