Connect with us

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेवायोजन विभाग युवाओं को टाइपिंग का देगा मुफ्त प्रशिक्षण

उत्तराखंड

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेवायोजन विभाग युवाओं को टाइपिंग का देगा मुफ्त प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग: जिला सेवायोजन कार्यालय के नियंत्रणाधीन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क टंकण व्यवसाय हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवायोजन विभाग के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में निःशुल्क 6 माह का टंकण प्रशिक्षण, सत्र जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

इसके अतिरिक्त इस वर्ग के छात्रों को सामान्य ज्ञान, कंम्प्यूटर टंकण, लेखा, सचिवीय पद्धति, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता इंटर एवं आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने मांगे सुझाव

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में सेवायोजन कार्यालय तथा शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र, पुराना विकास भवन, रुद्रप्रयाग से दिनांक 17 जून से निःशुल्क प्राप्त करते हुए 30 जून, 2025 तक कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इसके उपरांत 07 जुलाई को काउंसलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों की समीक्षा की

उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि नियत समय के अनुसार उक्त तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय से सामान्य कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त कर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को प्राप्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर काउंसलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 9557511448, 9997421058 पर संपर्क किया जा सकता है।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top