Connect with us

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का रुद्रप्रयाग दौरा

उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का रुद्रप्रयाग दौरा

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद रुद्रप्रयाग पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जनपद में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी उपस्थित रहीं।

अपने दौरे के दौरान मंत्री डॉ. रावत ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद के प्रथम आधुनिक पुस्तकालय का लोकार्पण किया। यहाँ एक लाख पुस्तकों को रखने की क्षमता निर्धारित की गई है। मंत्री रावत ने बताया कि इस पुस्तकालय से छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा, विशेषकर वे विद्यार्थी जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस सुविधा से न केवल पठन-पाठन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा।इसके उपरांत शिक्षा मंत्री धन सिंह ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम बागेश्वर पहुंचे पौंसारी एवं बैसानी क्षेत्र का निरीक्षण करने, दिए ये निर्देश…

इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने 42 टॉपर्स को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी विद्यालयों को हाईटेक बनाना है। विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के ‘पीएम श्री’ विद्यालयों के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, आगामी 27 मई को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में राज्य के सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए

डॉ. रावत ने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के वे छात्र-छात्राएँ, जो 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन राशि हर माह दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उनकी माताओं को भी 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता व उत्साह बढ़ाना है।उन्होंने बताया कि हर जनपद के 1000 छात्र छात्राओं को भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत भ्रमण कार्यक्रम में ले जाया जाएगा।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद में शीघ्र ही 25 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे जिले की चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी तनुजा देवरानी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव के तहत हरकीपैड़ी में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top