उत्तराखंड
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल…
भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो सीरीज खेलनी है। पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज है, जिसमें 5 मैच हैं, जबकि वनडे सीरीज में कुल 3 मैच निर्धारित किए गए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम बदले हुए कलेवर में दिख सकती है। सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा, भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद 25 जनवरी को चेन्नई, 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और 5वें टी20 इंटरनेशनल में भिड़ना है। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
			 
			 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						