Connect with us

परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 42 वाहनों के चालान व 04 वाहन सीज

उत्तराखंड

परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 42 वाहनों के चालान व 04 वाहन सीज

आज परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 42 वाहनों के चालान किए गए और 04 वाहनों को सीज किए गए । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री जितेंद्र सांगवान के द्वारा हल्द्वानी -भीमताल -अल्मोड़ा एवं परिवहम कर अधिकारी गोविंद सिंह के द्वारा हल्द्वानी -रुद्रपुर मार्ग पर चैंकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  लगभग 12 लाख की धनराशि से अब तक 38 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित

चेकिंग के दौरान ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, नो पार्किंग, सीट बेल्ट, हेलमेट, रिफ्लेक्टर, फिटनेस , परमिट शर्तो के उल्लंघन आदि के अभियोग में ई-रिक्शा, टैक्सी, मैक्सी, बस, ऑटो आदि वाहनों पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई । प्रपत्र प्रस्तुत न करने की अभियोग में दो ई रिक्शा तथा दो टैक्सी मैक्सी वाहनों को सीज किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान परिवहन उप निरीक्षक श्री रामचंद्र, श्री गिरीश कांडपाल, श्री चंदन देला, श्री चंदन सूपयाल , श्री अनिल कार्की एवं श्री महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  घंटाघर डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह ही कर लिया था तैयारः निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे डीएम
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top