Connect with us

आगामी नागर निकाय चुनाव को लेकर बागेश्वर डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक

उत्तराखंड

आगामी नागर निकाय चुनाव को लेकर बागेश्वर डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक

बागेश्वर: आगामी नागर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता, शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने नामित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसलिए नामित सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों एवं जिम्मेदारियों को तत्परता के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां त्रुटिरहित पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में गलती क्षम्य नही होती है इसलिए सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें तथा जहां शंका है, उसका अवश्य समाधान कर लें।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने यहां पैदल भ्रमण का सुनी जन-समस्याएं, दिखा अतिक्रमण, लिया एक्शन…

नगर निकाय चुनाव को सुचारू एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्मिक व्यवस्था, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण,कन्ट्रोल रूम, वाहन एवं यातायात व्यवस्था, मतदान एवं मतगणना सामग्री/लेखन सामग्री,टैंट बैरिकेटिंग/प्रकाश, साउण्ड एवं सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था,मतपेटी प्रशिक्षण, आचार संहिता, खानपान, डाक मतपत्र, स्वास्थ्य व्यवस्था, मतदाता सूची,निर्वाचन व्यय लेखा, कम्प्यूटर एवं अन्य सामाग्री के नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों को तत्काल शुरू करने के साथ ही अद्यतन स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  चीन को 1-0 से हराकर भारतीय टीम ने जीता एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब…

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर बिजली,पानी,शौचालय रैम्प आदि की समुचित व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची को भली-भांति देखने के साथ ही पोलिंग बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन और पूर्व चयनित स्ट्रांग रूमों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व मतगणना केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाएं औऱ प्रबंधन समय रहते पूर्ण करा लिए जाए।

बैठक में नोडल अधिकारी कार्मिक डीडीओ संगीता आर्या ने बताया की नगर निकाय चुनाव में 3590 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है। नगर पालिका बागेश्वर को दो जोनल व 4 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ को एक-एक जोनल व दो-दो सेक्टर में बांटा गया है। सभी में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए जा चुके है। नगर पालिका बागेश्वर में 22 पोलिंग बूथ एवं नगर पंचायत गरुड़ व कपकोट में 7-7 पोलिंग बूथ है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस ने यूपीआरएनएन को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश, जानिए वजह…

बैठक में एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के,एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका,अनुराग आर्या,जितेंद्र वर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,सीईओ गजेंद्र सिंह सौंन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत,जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/