Connect with us

उत्तराखंड क्रांति दल ने की 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव…

उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति दल ने की 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव…

लोकसभा चुनाव ऐलान होंने के बाद अब यूकेडी ने भी ताल ठोक दी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल ने 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है। टिहरी लोकसभा सीट पर अभी यूकेडी प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विपक्षी दल यूकेडी ने भी गढ़वाल, टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब कांग्रेस में भी भाजपा की तरह दो सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी को, हरिद्वार लोकसभा सीट से मोहन असवाल को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंबा में रामलीला का उद्घाटन

वहीं नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व सैनिक शिव सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है। तो वहीं अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को प्रत्याशी बनाया है। टिहरी सीट पर पार्टी अभी मंथन कर रही है। माना जा रहा है जल्द ही प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का सख्त एक्शन, कंपनियों को हटाया, 47 वार्डो में कूड़ा उठान के लिए निविदा आमंत्रित…

गौरतलब है कि राज्य में तकरीबन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी समर में ताल ठोकने के लिए कमर कस ली है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पांच में तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और बाकी दो सीटों पर वह कभी भी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 253 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू…
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/