Connect with us

 आमजन को मिली बड़ी राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ 100 रुपए सस्ता…

उत्तराखंड

 आमजन को मिली बड़ी राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ 100 रुपए सस्ता…

देश दुनिया में जहां आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है।  गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता किया गया है। जिसका लाभ देशभर में मिल सकेगा। अब रसोई गैस सिलेंडर 800 रुपए के आसपास आएगा।

मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने X पर पोस्ट कर गैस कटौती का ऐलान किया है। कल उज्जवला में राहत के बाद अब सभी के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसबीआई में निकली क्लर्क की 13000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू…

बताया जा रहा है कि रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की छूट का यह फैसला आज यानी 8 मार्च की रात से लागू हो जाएगा। अगस्त से पहले तक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था, वहीं इसकी कीमत 903 रुपये हो गई है। अब 100 रुपये की राहत के बाद यह 803 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर 929 रुपये का था जो अब 829 रुपये का हो गया है। वहीं मुंबई में अभी तक यह सिलेंडर 902.50 रुपये का मिल रहा था जो अब 802.50 रुपये का हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के चौथे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन, ये रहे विजेता…

गौरतलब है कि पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धसौड़ में इस दिन दिया जाएगा पापड़ अचार बनाने का प्रशिक्षण…
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/