Connect with us

सरकारी नौकरी का है इंतजार तो जल्द करें यहां आवेदन, जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल्स…

उत्तराखंड

सरकारी नौकरी का है इंतजार तो जल्द करें यहां आवेदन, जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल्स…

अगर आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (AIIMS NORCET 6) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एम्स नई दिल्ली एवं अन्य एम्स हेतु ग्रुप बी, पे मैट्रिक्स पूर्व-संशोधित पे बैंड-2 के 9300-34800 रु. सहित ग्रेड पे 4600/- रु. में लेवल 07 पर नर्सिंग ऑफिसर पदों की भर्ती हेतु नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीईटी) 6 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित है। ऑनलाइन आवेदन 17.03.2024 तक एम्स वेबसाईट www.aiimsexams.ac.in द्वारा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 42 वाहनों के चालान व 04 वाहन सीज

एनओआरसीईटी में उपस्थित होने हेतु योग्यता मानदंड ,अनिवार्य योग्यता

ए. इंडियन नर्सिंग काउन्सिल/राज्य नर्सिंग काउन्सिल मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बी.एससी नर्सिंग या इंडियन नर्सिंग काउन्सिल/राज्य नर्सिंग काउन्सिल मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) पोस्ट-बेसिक बी.एससी. नर्सिंग। बी. स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउन्सिल से नर्स एण्ड मिड्वाईफ के तौर पर पंजीकृत।

ए. इंडियन नर्सिंग काउन्सिल/राज्य नर्सिंग काउन्सिल मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या काउन्सिल से जनरल नर्सिंग मिडवाईफरी में डिप्लोमा।

बी. स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउन्सिल से नर्स एण्ड मिड्वाईफ के तौर पर पंजीकृत। सी. सभी सहभागी एम्स हेतु लागू अनुसार उपरोक्त निर्दिष्ट शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के पश्चात् न्यूनतम 50 बैड वाले हॉस्पिटल में दो वर्ष का अनुभव।

टिप्पणी : उपरोक्त के अनुसार दो वर्ष का अपेक्षित अनुभव आवश्यक मानदंड है तथा वैध होना चाहिए। अनुभव आवश्यक योग्यता प्राप्त करने के बाद हो अर्थात स्टेट इंडियन नर्सिंग काउन्सिल के पास पंजीकरण एवं परिणाम की घोषणा, कोर्स की रेजीडेंसी अवधि पूर्ण होने के पश्चात।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दर्शन कार्यक्रम में 153 शिकायतें प्राप्त हुई, डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

आयु सीमा: सभी एम्स हेतु 18-30 वर्ष के मध्य (सम्बन्धित संस्थान/अस्पताल के भर्ती नियमों के अनुसार आयु छूट सामान्य शर्तों में दी गई आयु छूट विवरणानुसार) आयु की गणना आवेदन प्रपत्र के बंद होने की अन्तिम तिथि पर र की जाएगी।

आवेदन शुल्क :

(ए) सामान्य/अपिव उम्मीदवार

3000/-रु. (तीन हजार रुपये केवल)

बी) अजा/अजजा उम्मीदवार इंडब्ल्यूएस (

2400/-रु. (दो हजार चार सौ रुपये केवल)

– छूट प्राप्त

(सी) दिव्यांग व्यक्ति

उम्मीदवार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क भुगतान कर सकता है। ट्रांजेक्शन/प्रोसेसिंग शुल्क, अगर कोई है लागू अनुसार उम्मीदवार द्वारा बैंक को भुगतान करना होगा। एक बार जमा करवाया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापिस नहीं दिया जाएगा। निर्धारित शुल्क रहित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं इन्हें सीधे रद्द कर दिया जाएगा। अजा/अजजा उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित होंगे का आवेदन शुल्क बाद में अपलोड किये जाने वाले अजा/अजजा प्रमाणपत्र के सत्यापन के बाद नियत समय में परिणामों की घोषणा के बाद वापिस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, देखिए लिस्ट…

चरण-1: एनओ आरसीईटी प्रिलिमनरी हेतु ऑनलाईन (सीबीटी),

दिनांक : 14 अप्रैल, 2024 (रविवार), चरण -॥ : एनओआरसीईटी मेन्स हेतु ऑनलाईन (सीबीटी), दिनांक: 5 मई, 2024 (रविवार)

आनलाईन आवेदन करने हेतु एवं नवीनतम सूचना हेतु कृपया एम्स वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाएं।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/