Connect with us

निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून केवल खुराना ने आयोजित की बैठक…

उत्तराखंड

निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून केवल खुराना ने आयोजित की बैठक…

निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून केवल खुराना महोदय के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने के लिए श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 01 की मासिक बैठक आयुष चन्देल, पोस्ट वार्डन के प्रतिष्ठान विरासत फार्म, अजबपुर कला देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  अखाड़ा परिषद ने आपदा राहत में निभाई अग्रणी भूमिका, मुख्यमंत्री धामी ने किया संत समाज के योगदान का अभिनंदन

उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। साथ ही उक्त प्रशिक्षण एवं बैठको को निरंतर चलाये जाने तथा आम जनता को नागरिक सुरक्षा से जोड़ते हुए अवैतनिक वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने का सुझाव वार्डनों द्वारा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:-
1. श्री संजय बिजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन।
2. श्री रविन्द्र मोहन काला, आई सी ओ।
3. श्री भूपेंद्र सिंह चौहान, आई सी ओ।
4. श्री आयुष चन्देल, पोस्ट वार्डन।
5. श्री राजीव शर्मा, उप पोस्ट वार्डन।
6. डॉ सतीश सिंह पिंगल, सेक्टर वार्डन।
7. श्री रोहित गैरोला, सेक्टर वार्डन।
8. श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक।
9. श्री अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम टिहरी ने सरस मेला की तैयारियों का लिया जायजा

अंत में संजय बिजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त मासिक बैठक का समापन किया।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top