Connect with us

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के छात्र ने बनाया रिकॉर्ड, आप भी दें बधाई…

उत्तराखंड

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के छात्र ने बनाया रिकॉर्ड, आप भी दें बधाई…

उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है। प्रदेश की केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के छात्र ने इतिहास रच प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। बताया जा रहा है कि विशाल भारद्वाज का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। उन्होंने पद्म शीर्षासन में नया कीर्तिमान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम

मिली जानकारी के अनुसार विशाल उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी है व वर्तमान में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग में बीएससी प्रथम वर्ष योग विज्ञान के छात्र हैं। 17 वर्षीय विशाल अत्यंत कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार से हैं। वह कक्षा -7 से योग कर रहे हैं इतना ही नहीं गांव में योग का नि: शुल्क प्रशिक्षण भी देते हैं, ताकि गरीब बच्चे योग के क्षेत्र में भी जा सकें। उन्होंने 33 मिनट 26 सेकंड तक पद्म शीर्षासन आसन कर राजस्थान के भूपेंद्र गार्डी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसके बाद उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 पुरस्कार जीता

बताया जा रहा है कि विशाल ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उन्हें संस्था ने दिल्ली बुलाकर डेमो देखा और फिर प्रमाण-पत्र तथा मेडल प्रदान किया। विशाल योग की विभिन्न स्पर्धाओं में अब तक विभिन्न स्तरों पर 61 मेडल और 35 ट्रॉफियां प्राप्त कर चुके हैं। बागपत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले विशाल अपने गांव में ‘ओम् योगी’ नाम से योग संस्थान भी चलाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आज 05 बालिकाएं बनी नंदा-सुनंदा, अब तक 38 बालिकाओं की शिक्षा प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’ से पुनर्जीवित
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top