उत्तराखंड
1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ये रूट रहेगा डायवर्ट, भारी वाहनो के प्रवेश की समयसीमा तय,पढ़ें…
देहरादूनवासियों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप घर से निकल रहे है तो ये खबर पढ़कर ही निकले। अगले कुछ दिनों तक जिले में रूट डायवर्ट रहेगा। इसकी वजह आईएमए पीओपी बताई जा रही है।यातायात पुलिस ने 9 दिसंबर को होने वाली आईएमए पासिंग आउट परेड को लेकर रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है। यातायात पुलिस ने 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान तय किया है। परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा। आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
इस समय रहेगा रूट डायवर्ट
मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 1 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 2 और 5 दिसंबर को सुबह 06 बजे से 11.30 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 7 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. 8 दिसंबर को 2 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 9 दिसंबर को सुबह 5 बजे से 1:30 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। हालांकि डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।
ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट प्लान
- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जायेगा।
- सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।
- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
वहीं दूसरी ओर SSP देहरादून अजयसिंह ने भारी वाहनो से हो रही सडक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दुर्घटनाओ के लिहाज से सवेंदनशील स्थानो पर भारी वाहनो के प्रवेश की समय सीमा निर्धारित कर दी है। दिन के समय संवेदनशील स्थानो पर भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। ये प्रतिबंध 1 दिसम्बर 2023 से लागू होंगे । बताया जा रहा है कि जनपद के निम्न प्रवेश क्षेत्रो / स्थलो पर समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है।
1️⃣- धर्मावाला
2️⃣- रानीपोखरी
3️⃣- सहसपुर
4️⃣- महाराणा प्रताप चौक रायपुर
5️⃣- ट्रांसपोर्ट नगर आई0एस0बी0टी
6️⃣- मसूरी डाईवर्जन
7️⃣- लालतप्पड
8️⃣- मालदेवता चौक
इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओ की प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के निम्न मार्गो / स्थलो पर प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक भारी वाहनो के प्रवेश को प्रतिबन्धित किया गया है।
1️⃣- धूलकोट तिराहा से प्रेमनगर से बल्लूपुर से जी0एम0एस0 रोड से कमला पैलेस तक मार्ग के दोनो ओर
2️⃣- आई0टी0 पार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से तपोवन तिराहा से रायपुर तक मार्ग के दोनो ओर
3️⃣- ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से आशारोड़ी तक तक मार्ग के दोनो ओर ( मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक)