उत्तराखंड
एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू…
एसएससी जीडी बंपर भर्ती का इंतजार खत्म हो चुका है। एसएससी डीजी न्यू भर्ती के तहत 75 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए दसवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग 75,768 पदों को भरेगा, जिसमें 67,364 पद पुरुषों के लिए और 8179 पद महिलाओं के लिए हैं। ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करेगा। सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) में सिपाही।
सैलरी और योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास पास होना चाहिए। एज लिमिट 18 से 23 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। अगर बेसिक सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद की बेसिक सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स को और बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा। जबकि परीक्षा फरवरी 2024 में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।