उत्तराखंड
प्रदेश के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, विभाग ने किया अलर्ट जारी…
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है, मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि पर्वतीय जनपदों में बर्फबारी- ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। वहीं विभाग ने कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की बात भी कही है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने रविवार 26 नवंबर और सोमवार 27 नवंबर को राज्य के 10 जनपदों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग की माने तो 26 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है, तो वहीं 27 नवंबर को भी उत्तराखंड राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी,अल्मोड़ा, चंपावत,नैनीताल तथा हरिद्वार, जनपद में ओलावृष्टि और बरसात होने की भी संभावना जताई गई है।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने 27 नवंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़,जनपदों के 3500 मी का उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानो में बर्फबारी हो सकती है। जबकि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी देहरादून,पौड़ी,पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा,चंपावत,नैनीताल,जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। जिससे राज्य में अब कड़ाके की ठंड पढ़नी प्रारंभ हो जाएगी।