उत्तराखंड
आयोग ने किए अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा- 2023 के एडमिट कार्ड जारी…
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आया है। आयोग ने अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा- 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
बता दें कि अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा -2023 का आयोजन दिनाँक 28 नवम्बर, 2023 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के 20 नगरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। उक्त परीक्षा हेतु औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र दिनांक 10 नवम्बर 2023 से ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट-ukpsc.net.in पर जाएं।
- होम पेज पर, अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा- 2023 के एडमिट कार्ड वाले लिंक’ पर क्लिक करें।
- अब एक नया लॉग इन पेज खुलेगा।
- अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
वहीं जारी आदेश में लिखा है कि ऑनलाइन आवेदन-पत्र में स्वयं श्रुतलेखक (scribe) लाने का विकल्प चयनित करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी की दिव्यांगता प्रतिशत 40 से अधिक होने की दशा में विज्ञापन का परिशिष्ट (1) एवं परिशिष्ट- 8(2) एवं दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम होने की दशा में परिशिष्ट-7(2) एवं परिशिष्ट-7 (2) पूर्णतः भरते हुए श्रुतलेखक की दो आयक्ष फोटो के साथ परिशिष्ट-6 (2) / परिशिष्ट–7(2) में किये गये दावे के आधार पर शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अंक तालिका / प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में दिनांक 14 नवम्बर, 2023 तक डाक द्वारा अथवा ई-मेल [email protected] के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा।