Connect with us

हर्षाेल्लास से मनाई गई राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ, टिहरी में ये हुआ खास…

उत्तराखंड

हर्षाेल्लास से मनाई गई राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ, टिहरी में ये हुआ खास…

राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्ष गांठ गुरुवार को जनपद में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर राज्य शहीद आंदोलन स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की वीरांगनाओं और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदान करने की शपथ ली गई।

जनपद मुख्यालय में प्रातः सुमन पार्क, नई टिहरी स्थित उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठरी, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्यों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) में 12.5% की कमी, मुख्यमंत्री धामी ने जताई प्रसन्नता

जनपद मुख्यालय में 24वां राज्य स्थापना समारोह प्रताप इण्टर कॉलेज बोराड़ी में मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी का निरीक्षण कर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन करते हुए राज्य स्थापना की बधाई देेते हुए कहा कि राज्य आंदोलन की मांग और भावनाओं के अनुरूप कार्य करना ही उनकी प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ की धरती से कहा कि सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा और यह तभी सम्भव है, जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री के मार्ग दर्शन में हम सब मिलकर काम करेंगे। उत्तराखण्ड के विकास और उसको संवारने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। इस मौके पर उनके द्वारा जिलाधिकारी से जिला मुख्यालय पर उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रेरणा स्वरूप स्व. इन्द्रमणि बडोनी की मूर्ति स्थापना की अपेक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर तिराहा शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लम्बे संघर्ष और बहुतों की शहादत के बाद अलग राज्य की प्राप्ति हुई है। उन्होंने राज्य आन्दोलनकारियों को प्रदेश के बाहर परिवहन की बसों में आरक्षण का लाभ देने की अपेक्षा की गई। प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन का बीज बोकर राज्य प्राप्ति के लिए जनान्दोलन किया। इस जनान्दोलन में महिलाओं और युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा द्वारा भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध अतिक्रमण पर थम नहीं रहा जिला प्रशासन का प्रहार; दो स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि सभी को मिलजुलकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों के अनुरूप और उत्तराखण्ड के विकास हेतु कार्य करना होगा। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् टिहरी सीमा कृषाली, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ चंबा आशिमा गोयल (आईएएस), जिलाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी ज्योति भट्ट, एएसपी जे.आर. जोशी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्री दिनेश डोभाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित राज्य आंदोलनकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top