उत्तराखंड
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए UPCL लाया ये ऐप, घर बैठे हो सकेंगे ये काम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) पहली बार उपभोक्ता की सुविधा के लिए एक ऐप लाया है। इस स्वयं सेवा मोबाइल एप के माध्यम से जहां उपभोक्ताओं को कई जानकारियां मिलेगी वहीं बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 1.5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। आइए जानते है कैसे कर सकते है इस ऐप का उपयोग…
मिली जानकारी के अनुसार यूपीसीएल ने विद्युत सेवाओं में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए मोबाइल एप विकसित किया है। यह एप एंड्रायड और आई-फोन दोनों पर काम करेगा। यूपीसीएल के स्वयं सेवा मोबाइल एप से नये कनेक्शन, विद्युत लोड बढ़ाने, चेक मीटर, स्वामित्व परिवर्तन के लिए आवेदन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एक साल के बिल भुगतान की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती हैं। खास बात यह है कि विद्युत सेवाओं से संबंधित शिकायतों को भी मोबाइल एप दर्ज करने की सुविधा रहेगी। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस एप के जरिये बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को यूपीसीएल 1.5 प्रतिशत की छूट देगा। साथ ही 24 घंटे बिल भुगतान की सुविधा होगी। बिल जमा कर रसीद भी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। प्रदेश के यूपीसीएल के अधीन लगभग 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा। अभी तक उपभोक्ताओं को पेटीएम और गूगल पे के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की सुविधा थी।