Connect with us

हरिद्वार : राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

उत्तराखंड

हरिद्वार : राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

धीराज सिंह गर्ब्याल ने 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 08 से 10 नवम्बर,2023 तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एल0ई0डी0 बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने भेंट की…

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अवसर पर प्रत्येक सीएचसी में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाये, जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही लोगों की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच की जाये तथा मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन भी करवाना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थापना दिवस 09 नवम्बर,2023 को जनपद के विभिन्न विभागों, स्कूल कॉलेजों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज से भीमगौड़ा बैरियर हरिद्वार तक झांकियां निकाली जायें तथा सायं 4.00 बजे ऋषिकुल आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाये, जिसके नोडल अधिकारी रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना

धीराज सिंह गर्ब्याल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद के सभी स्कूलों में ’’राज्य गठन से अब तक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लाभ’’, विभिन्न क्षेत्रों में ’’उत्तराखण्ड के विकास की सम्भावनायें’’ विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस दिन विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अन्य स्थानों के अलावा गंगा घाटों की सफाई भी करवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 253 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू…

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इनके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगितायें बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन, दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों का वितरण, पेण्टिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी स्थापना दिवस के अवसर पर किया जाये।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/