उत्तराखंड
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
Jobs Update: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका हैं। 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल में 1720 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए पंजीकरण 21 अक्तूबर 2023 से शुरू होगा। आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।
मिली जानकारी के अनुसार आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1720 पदों पर जारी हो गया है। भर्ती के जरिए ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निकल अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 से शुरू हो जाएगी। जबकि आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थियों को 10वीं-12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 31 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
इन पदों पर होगी भर्ती
- ट्रेड अपरेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) – केमिकल 421 पद
- ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) – मैकेनिकल 189 पद
- ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) – मैकेनिकल 59 पद
- तकनीशियन अपरेंटिस – रसायन 345 पद
- तकनीशियन अपरेंटिस – मैकेनिकल 169 पद
- तकनीशियन अपरेंटिस – इलेक्ट्रिकल 244 पद
- तकनीशियन अपरेंटिस इंस्ट्रुमेंटेशन 93 पद
- ट्रेड अपरेंटिस सचिवीय सहायक 79 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट 39 पद
- ट्रेड अपरेंटिसडेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) 49 पद
- ट्रेड अपरेंटिसडेटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक) 33 पद
नोट- अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें। क्योंकि गलत जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।