Connect with us

UKPSC की इस भर्ती को लेकर 21 अक्टूबर तक कर लें ये काम, वरना छूट जाएगा मौका…

उत्तराखंड

UKPSC की इस भर्ती को लेकर 21 अक्टूबर तक कर लें ये काम, वरना छूट जाएगा मौका…

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग‘ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था , तो बता दें कि आयोग ने उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने के लिए विंडो खोली हुई है। जो 21 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) के रिक्त 19 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की बेवसाइट Psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 12.10.2023 से दिनांक 21.10.2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) तक खोला गया है, Edit / Correction) हेतु उक्त लिंक की समयावधि 10 दिन होगी। जिसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की

बताया जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की है, केवल वह अभ्यर्थी ही अपने ई-मेल आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग-इन कर पायेंगे।  लॉग-इन करने के पश्चात् अभ्यर्थी विज्ञापन के शर्तानुसार अपने भरे हुए डाटा में (मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० को छोड़कर) आवश्यकतानुसार संशोधन कर पायेंगे।अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में Edit / Correction की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी, उसके पश्चात् ही आवेदन पत्र में डाटा Update हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा

वहीं Edit / Correction की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् Edited Data ही अंतिम माना जायेगा।  अभ्यर्थी द्वारा श्रेणी / उपश्रेणी में परिवर्तन किये जाने पर अभ्यर्थी को परिवर्तित श्रेणी/उपश्रेणी का शुल्क विज्ञापन की शर्तों के अनुसार देय होगा। किन्तु अगर अभ्यर्थी केवल ऐसी उपश्रेणी (डी०एफ०एफ० उ०म० इत्यादि) में बदलाव करता है, जिससे शुल्क में कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो उस उपश्रेणी में बदलाव का कोई शुल्क देय नही होगा। अभ्यर्थी को अन्य फील्डस में परिवर्तन / त्रुटि सुधार करने पर कोई शुल्क देय नहीं होगा। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में दिये गये शुल्क को रिफंड नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आई टी बी पी महिडांडा उत्तरकाशी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top