Connect with us

बादल फटने और तीस्ता नदी में आए सैलाब से मची भारी तबाही, सेना के 23 जवान सहित कई लोग लापता, पांच की मौत…

उत्तराखंड

बादल फटने और तीस्ता नदी में आए सैलाब से मची भारी तबाही, सेना के 23 जवान सहित कई लोग लापता, पांच की मौत…

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने और तीस्ता नदी में आए सैलाब ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इस सैलाब ने बहने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सेना के 23 जवान सहित 43 लोग लापता हो गए। मामले में पाक्योंग के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ताशी चोपेल ने सभी जवानों के मौत की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए। सिक्किम सरकार ने अलग-अलग इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ल्होनक झील के ऊपर देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बादल फटा, इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फिट तक बढ़ गया। एसएसडीएमए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ल्होनक झील के कुछ हिस्सों में बादल फटने से बुधवार तड़के तीस्ता नदी बेसिन के निचले हिस्से में बहुत तेज गति से जल स्तर बढ़ गया. जिससे मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची जिले में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया। कई घरों में भी नदी का पानी घुस आया। लोग घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  लेखक नवीन जोशी को मिला अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति सम्मान…

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सेना के लापता जवानों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक 80 स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.गंगटोक जिले में सिंगतम में एक स्टील पुल, जिसे इंद्रेनी पुल भी कहा जाता है, बुधवार तड़के तीस्ता नदी के पानी में पूरी तरह से बह गया. 120 मीटर केबल सस्पेंशन ब्रिज एक महत्वपूर्ण मार्ग था

सिक्किम सरकार ने अलग-अलग इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ईओसी – हेल्पलाइन नंबर – 03592-202461/201145 गंगटोक के लिए – 03592-284444, नामची – 03595-263734, मंगन 03592-234538, पाकयोंग – 03592-291936, सोरेंग – 8016747244, और ग्याशिंग – 03595-250888 सभी पर्यटकों के लिए – 7001911393 (सहायक निदेशक) और नोडल अधिकारी एनजीओ के लिए – 8101426284 आपातकालीन संपर्क के लिए – 9906200205 (नोडल सेना अधिकारी), आईटीबीपी के लिए – 03592-231340, एसएसबी – 03592-251015, एसडीआरएफ के लिए – 03592-220545, बीआरओ के लिए – 03592-259208, और सेना से संपर्क करने के लिए – 03592-202228

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: गुलदार ने दो मासूमों को बनाया निवाला, कोहराम…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/