Connect with us

विश्व पर्यटन दिवस पर टिहरी में साइकिल रैली का आयोजन, लोगों को दिया गया ये संदेश…

उत्तराखंड

विश्व पर्यटन दिवस पर टिहरी में साइकिल रैली का आयोजन, लोगों को दिया गया ये संदेश…

Tehri News: हर साल 27 सितंबर को विश्‍व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यटन दिवस के दिन कई देशों में अलग-अलग गतिविधियां, कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस बार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यटन दिवस -2023 का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है की इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर की Tourism & Green Investment थीम निर्धारित की गयी है। टिहरी में भी इस अवसर पर साइकिल रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावटखोरी रोकने के लिए डिकॉय आपरेशन, इंफोर्समेंट और सर्विलांस की भी ली जाएगी मदद :- ताजबर जग्गी

पर्यटन विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस -2023 के अवसर पर आई0टी0बी0पी0 कोटी कालोनी के जवानों एवं नेहरू युवा केन्द्र नई टिहरी के साथ एम0टी0बी0 साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पर्यटक स्थल पक्षीकुंज में सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने जानकारी देते हुए साईकिल रैली का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर 2023 को प्रातः 9ः00 बजे हनुमान चौक नई टिहरी से डायजर- घोणाबागी -बादशाही थौल होते हुए पक्षीकुंज में समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर किया प्रतिभाग…

गौरतलब है कि विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का इतिहास बेहद खास है। विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत साल 1970 में विश्व पर्यटन संस्था द्वारा की गई थी। इसके बाद 27 सितंबर, 1980 को पहली बार विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। पर्यटन क्षेत्र न केवल किसी देश के विकास में योगदान देता है, बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देता है। यह विभिन्न क्षेत्रों में हजारों रोजगार सृजित करने में मदद करता है और ढांचागत विकास को भी प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  जीएमवीएनः आगे बढ़ने के प्रयास, पीएम से आस लगातार बढ़ा निगम का टर्नओवर…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top