उत्तराखंड
चार मंजिला मॉडर्न दून लाइब्रेरी में कंप्यूटर लैब- म्यूजियम सहित है ये सब…
यदि आप पढ़ने के शौकीन हैं और साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। आप पढ़ने के लिए मॉर्डन दून लाइब्रेरी आ सकते है। देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चार मंजिला बिल्डिंग मॉर्डन दून लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। ये निर्माण परेड ग्राउण्ड में लैन्सडाउन चौक के निकट देहरादून में 3000 वर्ग मीटर भूमि पर किया गया है। इसमें आपको कई सुविधाएं मिलेगी। आइए जानते है इसकी खासियत
दून लाइब्रेरी में मिलेगा ये सब
दून लाइब्रेरी परियोजना का उद्देश्य अधिकतम पाठकों को शिक्षा हेतु शांतिपूर्ण वातावरण एवं अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। उक्त परियोजना के अन्तर्गत G+3 संरचना का निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग 400 से 500 पाठकों के अध्ययन की व्यवस्था की गयी है । भूतल में सभी प्रशासनिक कक्ष जैसे निदेशक कक्ष, लाइब्रेरियन कक्ष, टैक्निकल स्टॉफ कक्ष, कैफेटेरिया, BOH एवं बैठक कक्ष, कम्यूनिटी हॉल (16 पाठकों की धारण क्षमता सहित), बहुउद्देशीय हॉल (100 पाठकों की धारण क्षमता सहित ) तथा बच्चों के लिये चिल्ड्रन सेवान हैं। इसके साथ ही अन्य तीन तलों में अध्ययन व बुक्स रखने हेतु पर्याप्त स्थान है।
चौथी मंजिल पर म्यूजियम
द्वितीय तल में 30 कम्प्यूटर सिस्टम सहित कम्प्यूटर लैब भी उपलब्ध करायी गयी है। लाइब्रेरी के चौथी मंजिल पर म्यूजियम बना है। इसमें उत्तराखंड के प्राचीन पीतल व काष्ठ के बर्तन, वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, पांडुलिपी, काष्ठ कला, चित्रकला, मंदिरों से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहर आदि देखने को मिलेंगे। लाइब्रेरी का उद्देश्य लोग को अधिकाधिक जोड़कर यहां के बारे में अवगत कराना है। इसके अतिरिक्त सभी तलों में महिलाओं, पुरुषों एवं विकलांगों की उपयोगिता के अनुरूप स्मार्ट टायलेट का निर्माण किया गया है।
इतनी है सदस्यता फीस
पीने के पानी की व्यवस्था, स्मार्ट लाइब्रेरी को ध्यान में रखते हुए बायोमैट्रिक व्यवस्था, लाइब्रेरी की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से 26 सी०सी०टी०वी० कैमरा 50000 RFID टैग, 1 नंबर 75 स्मार्ट स्क्रीन, हरित वातावरण युक्त ओपन एरिया थियेटर, विद्युत की समस्या को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा पैनल की व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था आदि आधुनिक सुविधाओं के साथ शान्तिपूर्ण हवादार व वातानुकूल वातावरण प्रदान किया गया है। लाइब्रेरी में वार्षिक सदस्यता शुक्ल 300 रुपये सालाना फीस जबकि 1000 रुपये सिक्योरिटी के रूम में जमा होगी। आजीवन सदस्यता एकमुश्त 2000 रुपये है।