Connect with us

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में पार्किंग को मिली मंजूरी, जानें कहां होगा निर्माण…

उत्तराखंड

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में पार्किंग को मिली मंजूरी, जानें कहां होगा निर्माण…

उत्तराखंड में जहां दुनियाभर से पर्यटक आते है। पर्यटक सीजन में आम जन को जाम के झाम से जूझना पड़ता है, वहीं अब इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। बताया जा रहा है कि शासन ने पांच जिलों के 12 पार्किंग प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। ये जिले पर्वतीय जिले पिथौरागढ़, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी है। यहां जल्द वाहन पार्किंग की सुविधाएं मिलने वाली है। आइए जानते है सरकार का प्लान…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन की अध्यक्षता में  विभागीय व्यय समिति की बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 12 पार्किंग प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। कई के लिए बजट भी जारी हो गया है। साथ ही तय किया गया कि किया गया कि वाहन पार्किंग के प्रस्ताव जिलाधिकारियों, जिला विकास प्राधिकरणों की ओर से पहले उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) को भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न

बताया जा रहा है कि ये पार्किंग आधुनिक सुविधाओं से लबरेज होगी। ये पर्वतीय जिले पिथौरागढ़, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में बनेगी। उडा के ट्रैफिक प्लान पूरे एस्टीमेट का परीक्षण करेंगे। साथ ही शौचालय और ई-चार्जिंग स्टेशन भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिसके लिए सभी आधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने त्यूणी हेलीपैड/खेल मैदान की सुरक्षात्मक कार्य के लिए जिला योजना में किया बजट सुरक्षित

आइए जानते है किस जिले कहां बनाई जाएगी कौन सी पार्किंग…

  1. पिथौरागढ़ के बमन नौला कृष्णापुरी वार्ड में बहुमंजिला पार्किंग बनेगी, जिसके चौथे तल को पूर्ण रूप से बस अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।
  2. नगर पालिका डीडीहाट के तहत सिंटोली में बहुमंजिला पार्किंग बनेगी। इसके प्रवेश व निकास मार्ग को लेकर प्रस्ताव आवास विभाग तैयार करेगा।
  3. गंगोलीहाट के वार्ड सात कुंजनपुर में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण दूसरे फेज में होगा।
  4. आंबेडकर वार्ड आदिचौरा रोड में बहुमंजिला पार्किंग पर होने वाले खर्च का प्रस्ताव आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की ओर से दिया जाएगा।
  5. टिहरी के नरेंद्रनगर के शिवपुरी में बदरीनाथ रोड पर सरफेस पार्किंग बनेगी।
  6. दनाडा पट्टी भरपूर में पार्किग बनेगी
  7. देवप्रयाग टिहरी के तीन धारा के पास सरफेस पार्किंग बनेगी। इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन किया जाएगा।
  8. विधानसभा घनसाली के नगर पंचायत चमियाला के अंतर्गत पार्किंग का नव निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ 66 लाख 93 हजार की धनराशि जारी करने के निर्देश।
  9. जौनपुर विकासखंड के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के थत्यूड़ मुख्य बाजार में पटवारी चौकी के नीचे सरफेस पार्किंग बनेगी।
  10. चमोली के गैरसैंण-भराड़ीसैंण में पार्किंग निर्माण किया जाएगा।
  11. रुद्रप्रयाग के चोपता बाजार के निकट कार पार्किंग बनेगी।
  12. उत्तरकाशी में नगर पालिका बडकोट में पार्किंग बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉  नन्दप्रयाग कोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को वित्तीय स्वीकृति…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top