उत्तराखंड
रेलवे अपडेट: ट्रेनें रद्द, बदले रूट, स्टेशन जाने से पहले ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस…
दिल्लीः देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को भारी क्षति पहुंचाई है। ऐसे में रेलवे ने हालातो को देखते हुए आज (शनिवार) 700 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक जरूर करें, जिससे आपको स्टेशन पर जाकर परेशानी का सामना न करना पड़े।
18 जून को कैंसिल ट्रेन
इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी 18 जून 2022 को 719 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए गए हैं और कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है। रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों में मेल, पैसेंजर, एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां शामिल हैं। आपका भी टिकट है तो स्टेशन जाने से पहले आप पूरी लिस्ट चेक कर लें। आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी यह लिस्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे फटाफट लिस्ट चेक कर लें-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपको रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको यहां पर पूरी लिस्ट दिए जाएगी, जिसमें आप अपनी ट्रेन का नंबर आसानी से चेक कर सकते हैं।