उत्तराखंड
Breaking: RSS ऑफिसों को उड़ाने की धमकी का आरोपी, पुलिस गिरफ्त में…
चेन्नई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को तमिलनाडु के पुडुकुडी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि RSS के देशभर में 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। गौरतलब है कि सोमवार रात देशभर में आरएसएस के 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, इनमें लखनऊ के दो कार्यालय भी शामिल हैं। ये धमकी whatsapp के जरिए दी गई थी।
धमकी मिलने के बाद लखनऊ के मड़ियांव थाना में केस भी दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तमिलनाडु का ही रहने वाला है। यूपी पुलिस तमिलनाडु पुलिस की मदद से उसे लखनऊ लेकर आ रही है।