Connect with us

फेस्टिवल: दून में आज होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज। बौद्धिक खुराक के साथ ही मनोरंजन का जबरदस्त तड़का

उत्तराखंड

फेस्टिवल: दून में आज होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज। बौद्धिक खुराक के साथ ही मनोरंजन का जबरदस्त तड़का

देहरादूनः मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में आज शाम से शुरू होने वाले दून लिटरेचर फेस्टिवल में जहां राजधानी के लोगों को बौद्धिक खुराक तो मिलेगी ही साथ ही मनोरंजन का जबरदस्त तड़का भी मिलेगा।आज शुक्रवार को पहले दिन मसूरी रोड स्थित हयात रीजेंसी में शाम साढ़े पांच बजे से उद्घाटन समारोह होगा। इसी दौरान फ्रंट लॉन में आर्ट एंड फोटोग्राफी एक्जीबिशन भी होगी। शाम छह बजे से फ्रंट लॉन में तुषार कपूर बैचलर डैड पुस्तक के बारे में मिली ऐश्वर्या के साथ संवाद करेंगे। दिन के अंतिम सत्र म्यूजिक फ्रॉम द रूट्स ऑफ इंडिया में मालिनी अवस्थी जसबीर जस्सी और वरुण गुप्ता के साथ बातचीत करेंगी।

शनिवार को इम्तियाज अली, प्रह्लाद कक्कड़, गीताश्री और नमिता सिंह जैसी शख्सीयतें होंगी शामिल

शनिवार को पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस में सुबह 10 बजे पहला सत्र शुरू होगा। मैन ऑडिटोरियम में एवरीवन हेज ए मिथ टू टैल में अक्षत गुप्ता और मिनी भारद्वाज, मृगांक पांडे से बातचीत करेंगे। इसी दौरान हॉल में स्टोरीज आर द ब्रिज टू आर्ट एंड कल्चर में आरती सुनावाला, अंजना बासु व नायनिका महतानी, चेतन वोहरा, अगले सत्र में उन दिन और चंद मुलाकातें पर मदन शर्मा और दिनेश चंद्र जोशी बातचीत करेंगे।

सवा 11 बजे, ललित मोहन रयाल व मनोज पांडे के बीच चक्री चतुरंग सेशन में चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे, मसाला शेक्सपीयर में जोनॉथन गिल हैरिस और सिद्धार्थ जैन व योगेश कुमार से बातचीत करेंगे। इसी दौरान हॉल में विश्वास पार्चुरे, आशीष जयसवाल व अनुज वर्मा कक्षा में उत्सुकता और एलजी ऑडिटोरियम में शिव कुणाल वर्मा, अनिरुद्ध चक्रवर्ती व साना दुरानी अल्टरनेटिव एजुकेशन पर मोनिषा दत्ता से बातचीत करेंगे। दोपहर एक से दो बजे तक लंच ब्रेक रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Some Danger Involved - Free PDF Books

लंच के बाद दोपहर दो बजे मैन ऑडिटोरियम में मेजर जनरल (सेनि) इयान कारडोजो, रचना बिष्ट व गुरवीन चड्ढ़ा के साथ द फेयरलेस मेजर-1971, स्टोरीज ऑफ ग्रिट एंड ग्लोरी फ्रॉम द इंडो पाक वॉर पर संवाद, इसी दौरान हॉल में कुछ कहना है तुमसे सेशन में रणवीर सिंह चौहान, संजय अभिज्ञान, डा. कृष्ण अवतार और अतुल पुंडीर बातचीत करेंगे। एलजी ऑडिटोरियम में हितेश शंकर साइंस इन इंडिया पर सबरीश, तीन बजे से सौरभ कृपाल, माधवी मेनन व रिचा द्विवेदी सेक्स, डिजायर एंड कोर्ट और सईद नकवी व अभिमन्यु कृष्णन द मुस्लिम वेनिश्ड पर संवाद करेंगे। पौने तीन बजे से एलजी ऑडिटोरियम में संजीव जैन व श्रीकांत शर्मा का संवाद अब वो तय करता सेशन में होगा। साढ़े तीन बजे गुमशुदा सेशन में जितेन ठाकुर व दिनेश चंद्र जोशी, चार बजे से इंडिया एट 2047 में किरन कार्निक, सुभाष गर्ग का राकेश नांगिया से संवाद है।

शाम चार बजे डीजीपी अशोक कुमार आईपीएस अमित लोढ़ा व अनुपमा खन्ना के साथ खाकी में इंसान, सुभाष पंत व डा. राजेश पाल.. लेकिन फाइल बंद हो चुकी है, पांच बजे दीपम चटर्जी की मिली ऐश्वर्या के साथ द मिलेनियल योगी किताब का विमोचन होगा। शाम पांच बजे रचना बिष्ट व एवीएम (सेनि) अर्जुन सुब्रमण्यम व गुरवीन चड्ढ़ा के साथ द वार स्टोरीज सत्र में रहेंगे। अगला सत्र स्मृति विमर्श का होगा, जिसमें गीता श्री व नमिता सिंह रहेंगे। शाम साढ़े पांच बजे चेंजिंग फेस ऑफ एडवरटाइजिंग में पीयूष पांडे, प्रह्लाद कक्कड़ व मिली ऐश्वर्या का संवाद होगा।

यह भी पढ़ें 👉  The Doctor of Bellechester - Large Print : [E-Book EPUB]

छह बजे सिद्धार्थ जैन, डा. रूबी गुप्ता व आकृति थापा बुक टू स्क्रीन, साढ़े छह बजे प्रिया मलिक व विशाल चौधरी का ग्रेट स्टोरीज हैपन टू दोज हू कैन टैल देम होगा। दिन के आखिरी सत्र में देख तमाशा सत्र में इम्तियाज अली रिचा अनिरुद्ध से बातचीत करेंगे और जीना अभी बाकी है की लांचिंग करेंगे।

तीसरे दिन : सोनू निगम, प्रसून जोशी, अली अब्बास जफर, सोना महापात्रा के साथ डीजीपी अशोक कुमार विमर्श में लेंगे भाग

तीसरे दिन दून इंटरनेशल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में शिव कुणाल वर्मा व अनिरुद्ध चक्रवर्ती मोनिषा दत्ता के साथ इंडियाज वार्स: 1962 व 1965, संजय देसाई, रिचा द्विवेदी, विश्वास पार्चे व डा. क्षितिजा सिंह इट विल मेक सेंस इवेंचुअली सत्र में बातचीत करेंगे। 11 बजे प्रीति सेनॉय, किरन मनराल व शुभी मेहता की क्रिएटिंग कांप्लेक्स करेक्टर्स, ताहिरा कश्यप खुराना व रिचा अनिरुद्ध के बीच द सेवन साइन्स ऑफ बीइंग ए मदर, पूजा मारवाह, विजोय सावन, वेणु अग्रहरी ढ़ींगरा, रुहानी सिंह, रजत शक्ति व आरुषि जैन के बीच पावरहाउस ऑफ फेमिनिटी, एक बजे रस्किन बांड व इम्तियाज अली के साथ मास्टर स्टोरी टैलर्स इन कनवर्शेसन, दो बजे शाजिया इल्मी मलिक, ऋतु भूषण खंडूरी, नेहा जोशी व नीरज सोनी के साथ इंडिया अंडर न्यू लीडरशिप, चंदन सिन्हा व हृदयेश जोशी कबीर के साखी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अमित लोढ़ा व अमित दूबे डा. रूबी गुप्ता के साथ बिहाइंड द बैज: एनफोर्समेंट एंड एनकाउंटर्स, तीन बजे से शोर्मिष्ठा मुखर्जी व अदिति मित्तल अनिषा गुप्ता के साथ कैंसर यू पिक्ड द रांग गर्ल, योगेश कुमार, अभिजय नेगी व अनूप नौटियाल के बीच दून ट्रिविया पर संवाद होगा। द मॉर्डन गेज में सोना महापात्रा व सीमा आनंद, डा. मनाली अरोड़ा व रोहित त्रिवेदी के अतुल पुंडीर के साथ पोइट्री रेक्टल पर संवाद होगा। अद्वैता काला शाम पांच बजे प्रसून जोशी के साथ पहाड़ के प्रसून पर संवाद करेंगी। शाम छह बजे सोनू निगम नितिन अरोड़ा के साथ द चैंज ट्यून ऑफ बॉलीवुड और रात साढ़े आठ बजे हजात रिजेंसी में प्रसून जोशी, अली अब्बास जफर के साथ सतीश शर्मा उत्तराखंड़ ग्रोथ डेकेड विषय पर बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Το πάρτι γενεθλίων | Δωρεάν Αναγνώσεις για Κάθε Στιγμή
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top