Connect with us

23 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

23 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 23 मार्च 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – बुधवार संवत्सर नाम – राक्षस युगाब्दः- 5123 विक्रम संवत- 2078 शक संवत -1943 अयन – सौम्य (उत्तरायण) गोल – याम्य (दक्षिण) ऋतु – वसंत काल (राहु)- दक्षिण दिशा मास –  चैत्र पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- षष्ठी नक्षत्र – अनुराधा योग – वज्र करण-

दिनांक- 23 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास –  चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र – अनुराधा
योग – वज्र
करण- गर
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
सूर्योदय- 6:08
आनेवाला  व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत –  सोमवार ।
अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:01 से 10:31 एवं 12:02 से 1:31 तक ।
पाक्षिक सूर्य—  उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश
विभीषण की पुत्री का नाम कला था ।
राहु काल :- दिन के 12:05 से 01:36 बजे तक ।

      आज का सुविचार

किसी से जुड़ना सरल है लेकिन जुड़े रहना कठिन है।

23 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज का दिन बहुत ही लाभदायक रहने वाला है l गुरु आपके ग्यारहवें भाव में उदित होंगे l दोगुना धन लाभ होने की स्थिति बनेगी l मित्रों से सहयोग, लाभ मिलेगा l दोस्तों के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा l आज मन प्रसन्न रहेगा l नौकरी व्यवसाय में तरक्की मिल सकती है l परिवार एवं संतान सुख प्राप्त होगा l

वृषभ: आज काफी स्फूर्तिवान रहेंगे l गुरूदेव बृहस्पति आपके दसवें घर में उदित हो रहे हैं l नौकरी व्यापार में फोकस रहेगा l काज में उन्नति होती नज़र आएगी l आर्थिक विकास होगा l मनोरंजन एवं खेल कूद को समय देंगे l पति पत्नी में तालमेल बना रहेगा l घर में सुकून महसूस करेंगे l

यह भी पढ़ें 👉  राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास अपने जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी में स्थापित

मिथुन: आज किस्मत का सहयोग मिलेगा l गुरु आपके नवम स्थान पर उदित होंगे l किसी भी कार्य में सोच विचार कर आगे बढ़े l आय के नए स्रोत बनेंगे l नौकरी व्यवसाय में संभल कर चले l आर्थिक लेन देन से बचने का प्रयास करें l घर परिवार का वातावरण सुखद रहेगा l

कर्क: आज मानसिक तनाव रह सकता है l गुरु आपके अष्टम स्थान में उदित हो रहे हैं कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं l सोच समझ कर ही निर्णय ले l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l गूढ़ विषयों को जानने में रुचि उत्पन्न होगी l प्रेम संबंधों में मुश्किल दूर होगी l

सिंह: आज का दिन बेहतरीन रहेगा l गुरुदेव आपके सप्तम भाव में उदित हो रहे हैं l आज आपकी मेहनत रंग लाएगी l जिस भी कार्य को आप करेंगे उसमें आपको फायदा होगा l पार्टनरशिप लाभदायक रहेगी l धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे l जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा l

कन्या: आज स्वास्थ्य पर ध्यान देने का दिन है l गुरु आपके छठे स्थान पर उदित हो रहे हैं l यदि किसी प्रकार का ऋण लेना चाहते हैं तो आज कोशिश कर सकते हैं l आपके पराक्रम में वृद्धि होगी l छोटी मोटी यात्रा का भी योग बन रहा है l छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी l

यह भी पढ़ें 👉  एम्स में हुआ रैली का आयोजन, आमजन को दिया संदेश

तुला:  आज भाग्य का साथ मिलेगा l देवगुरु आज आपके पांचवें स्थान पर उदित हो रहे हैं l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l जो लोग कलात्मक फील्ड से जुड़े हुए हैं उनके लिए नए अवसर खुल सकते हैं l कार्यालय में बेहतर प्रदर्शन करेंगे l नए जॉब ऑफर मिल सकते हैं l छात्रों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी l

वृश्चिक: आज घर परिवार को लेकर भावनात्मक रहेंगे l गुरु आपके चतुर्थ भाव में उदित हो रहे हैं l घर में शांति का अनुभव करेंगे l धन की समस्या दूर होगी l आपकी मनोकामना पूरी होगी पिछले दिनों में की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेंगे l कारोबार में सफलता हासिल होगी l

धनु: आज का दिन व्यस्तता भरा रह सकता है l गुरु आपके तृतीय स्थान पर उदित हो रहे हैं l मन प्रसन्न रहेगा l आप काफी उत्साहित रहेंगे l पराक्रम में वृद्धि होगी l आर्थिक विकास होगा धन संबंधी परेशानियां दूर होगी l संबंधों में सुधार लाने का प्रयास करेंगे l व्यापार बिजनेस में सुधार आएगा l परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा l

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायलमें पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल

मकर: आज का दिन मज़ेदार रहेगा l देवगुरु बृहस्पति आपके दूसरे स्थान पर उचित होने जा रहे हैं l आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी l नए कार्य को सीखने में रुचि बढ़ेगी l बैंक बैलेंस बढ़ेगा l रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नया कार्य प्रारंभ होगा l परिवार से प्रेम बढ़ेगा l रोमांस के लिए दिन अच्छा है l

कुंभ: आज आप काफी सकारात्मक रहेंगे l देवगुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में उदित हो रहे हैं l आज आप अपने लिए जीवन में ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करेंगे l आर्थिक मामले सुलझाने का दिन रहेगा जिस में आप सफल होगे l घर परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा l आज अपनी बातों की कला से सबका मन जीत लेंगे l

मीन: आज का दिन कामकाज के अनुसार शानदार रहेगा l गुरुदेव आपके बारहवें स्थान पर उदित होंगे l कार्यक्षेत्र में फायदे होने का योग है l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l किसी नई योजना पर विचार कर सकते हैं जो फायदेमंद रहेगा वाहन खरीदने का मन बनेगा l घर परिवार में आनंद रहेगा l जीवन साथी से सुख मिलेगा l

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top