उत्तराखंड
ब्रेकिंग: भूस्खलन से यमनोत्री मार्ग बंद, 40 बकरियां भी आपदा की भेंट…
गढ़वाल। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बारिश से कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। वहीं यमुनोत्री राजमार्ग खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने से हाईवे पर आज सुबह से यातायात ठप हो गया, जिस कारण यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन हाईवे खोलने में जुटा हुआ है।
शनिवार को यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा के पास चट्टान दरकने के कारण अवरुद्ध हो गया है। यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे है। एनएच की मशीनें हाईवे खोलने में जुटी है। बताया गया है कि हाईवे को खोलने का काम लगातार जारी है।
बिजली गिरने से मरीं बकरियां
मोरी ब्लाक के चांगसिल बुग्याल में बिजली गिरने से करीब 40 भेड़-बकरियां मर गई। वाइल्ड लाइफ सेंचूरी क्षेत्र के भीतरी गांव के ग्रामीणो की भेड़ बकरियां आजकल चुगान पर बुग्याल क्षेत्र में है। स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी है।