Connect with us

22 मार्च 2022 दिन मंगलवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

22 मार्च 2022 दिन मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक: 22 मार्च 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – मंगलवार संवत्सर नाम – राक्षस युगाब्दः- 5123 विक्रम संवत- 2078 शक संवत -1943 अयन – सौम्य (उत्तरायण) गोल – याम्य (दक्षिण) ऋतु – वसंत काल (राहु)- दक्षिण दिशा मास –  चैत्र पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- चतुर्थी नक्षत्र – विशाखा योग – हर्षण करण-

दिनांक: 22 मार्च 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास –  चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र – विशाखा
योग – हर्षण
करण- बालव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:08
🌹आज का व्रत व विशेष:- रंगपंचमी ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:01 से 10:31 एवं 12:02 से 1:31 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य—  उ.भा.नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
मारीच रावण का मामा था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 3:07 से 4:39 बजे तक ।

      🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

आपका परिश्रम आपके हाथ में है परिणाम नहीं ।

22 मार्च का राशिफल—

मेष: आज दिन मिलाजुला रह सकता है l कार्यालय में कामकाज की तारीफ होगी किन्तु आर्थिक लेन देन सावधानी पूर्वक करें l दोस्तों के साथ शाम कटेगी l यात्रा से लाभ होगा l पति पत्नी में संबंध मधुर होंगे l सेहत का ख्याल रखने की कोशिश करे l गैस बदहजमी हो सकती हैं l

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण मे उच्च स्तरीय बैठक सशक्त भू कानून निर्माण दिशा में महत्वपूर्ण कदम: भट्ट

वृषभ: आज मन प्रसन्न रहेगा l कामकाज के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l किसी नयी जॉब का ऑफर मिल सकता है l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन परीक्षा के परिणाम बढ़िया रह सकते हैं l जीवन साथी के बीच मतभेद हो सकता है l

मिथुन: आज का दिन अनुकूल है l तरक्की के रास्ते खुलेंगे l नयी योजना पर काम करने का प्रयास करेंगे l समय का सदुपयोग करेंगे l धन का आगमन होने की संभावना है l विरोधी परास्त होंगे l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l

कर्क: आज आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल है किन्तु व्यक्तिगत मामलों में मन परेशान रह सकता है l शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का समय रहेगा l कहीं निवेश कर सकते हैं l परिवार में तनातनी का माहौल रहेगा l बच्चों को डांट फटकार लगा सकते हैं l भावनात्मक रूप से दिन उलझन भरा रह सकता है l

सिंह: आज का दिन व्यक्तियों में बीतेगा l नौकरी, व्यापार के मामलों में बदलाव करने के इच्छुक रहेंगे l कुछ लाभ भी होगा l परिवार में कुछ परेशानियां का अनुभव करेंगे l कुछ अनबन होने की संभावना है l रिश्तेदारों का आगमन होगा l मूड कुछ उखड़ा रह सकता है l

यह भी पढ़ें 👉  बस हादसे में घायल लोगों से मिले मुख्यमंत्री, पर्वतीय रूटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

कन्या: आज का दिन बेहतर गुजरेगा l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l आज की गई मेहनत रंग लाएगी l नए कार्यो में निवेश करने की कोशिश करें l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी l आज परिवार संग घूमने का प्रोग्राम बनेगा l

तुला: आज मन में झुंझलाहट रह सकती है l कुछ अप्रत्याशित घटना से मन परेशान रह सकता है l शांति बनाए रखे l खर्च बढ़ सकते हैं l छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें l

वृश्चिक: आज का दिन सुख शांति से बीतेगा l नई योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे l मौके का फायदा उठाकर धन लाभ होता नजर आ रहा है l मन एकाग्र रहेगा l छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा l शादी की बात चल सकती हैं l

धनु: आज का दिन बेहद खास रहने वाला है l नए कार्यो में सफलता प्राप्त होगी l धन लाभ हो सकता है l पुराने मित्रों से मुलाकात होगी l मन प्रसन्नचित रहेगा l वाणी में मधुरता रहेगी जिस से बिगड़े काम भी बन जाएंगे l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में डीएम ने ली बैठक…

मकर: आज का दिन कामकाज के लिए खास रहेगा l किन्तु व्यक्तिगत जीवन में आशंका से घिरे रहेंगे l कुछ गलतफहमी के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है l कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं l आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे पति पत्नी में मनमुटाव रह सकता है l

कुंभ: आज का दिन खास रहेगा l कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लेंगे l किसी नए काम की रूपरेखा बनेगी जो भविष्य में लाभदायक रहेगी l आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा l खरीदारी पर जा सकते हैं l जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा l संतान से सुख मिलेगा l

मीन: आज व्यस्तता भरा दिन है l आज खूब मेहनत करेंगे l आज आप अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए नजर आयेंगे l जिसका परिणाम आने वाले समय में मिलेगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी l सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे l परिवार के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा l

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/