Connect with us

125 की हुई जांच, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा

उत्तराखंड

125 की हुई जांच, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा

रुद्रप्रयाग: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ कैंप में 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 03 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, जबकि 36 का रक्तदान हेतु पंजीकरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने पोषण का महत्व समझाते हुए कहा कि जैसा भोजन करते हैं स्वास्थ्य भी वैसा हो जाता है। लिहाजा सभी को अपने पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविराओं का लाभ उठाने की जनता से अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  4 घंटे तड़पता रहा फौजी का डेढ़ साल का बेटा, नहीं मिला इलाज, चली गई जान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश द्वारा अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्मुनि, 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्ञ हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार और डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य के मध्य सामंजस्य बैठक हुयी

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में डाॅ. लक्ष्मण के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई, जिसमें सामान्य सर्जरी के 9, फिजीशियन द्वारा 52, बाल रोग के 07, स्त्री एवं प्रसूती रोग के 06, नेत्र रोग के 21, नाक, कान गला रोग के 11, मनोरोग विशेषज्ञ के 02, अस्थि रोग के 25 मरीजों की जांच की गई, 03 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, जबकि 36 का रक्तदान हेतु पंजीकरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीडीओ ने ‘‘आदि कर्मयोगी मिशन’’ के प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण, अधिकारियों को सत्यनिष्ठा से मिशन पूर्ण करने की दिलाई शपथ

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, भाजपा नेता वाचस्पति सेमवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. खुशपाल, पैथोलॉजिस्ट डाॅ. मनीष, फार्मेसी अधिकारी शशि भूषण गौड़, ब्लाक लेखा प्रबंधक सुधीर शुक्ला, डीईओ हेमंत नौटियाल, लैब टैक्नीशियन आशुतोष नेगी आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top