Connect with us

डीएम उत्तरकाशी ने समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की

उत्तराखंड

डीएम उत्तरकाशी ने समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय के वीसी रूम में आयोजित बैठक में जिले में समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन तथा पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण के साथ ही विभागीय कार्मिकों के विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित जिले के सभी नागरिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण करने के कार्य में तेजी लाए। जिसके लिए नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को वार्ड स्तर पर पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही समस्त अधिशासी अधिकारी दैनिक प्रगति की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायत स्तर पर यूसीसी के तहत पंजीकरण हेतु ग्राम विकास अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की संयुक्त टीम बनाकर गांवों में भेजे जाने और पंजीकरण संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावटखोरी रोकने के लिए डिकॉय आपरेशन, इंफोर्समेंट और सर्विलांस की भी ली जाएगी मदद :- ताजबर जग्गी

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यूसीसी में बेहतर प्रदर्शन करने और यूसीसी विवाह पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि यूसीसी के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और यूसीसी विवाह पंजीकरण कराने के लिए नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों तक कार्यक्रम चलाए जांय और इसके लिए अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरें। जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के लिए सीएससी के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  1 मार्च से ऋषिकेश में शुरू होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव…

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह,जिला पंचायतराज अधिकारी केसी बहुगुणा, खंड विकास अधिकारी अमित ममगई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाडाहाट शालिनी चित्रण सहित अनेक अधिकारीगण वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आह्वान पर विधायक निवास में थाली बजाकर शासन को सचेत किया
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top

https://mrcl12312.ucoz.net/blog/daftar_bocoran_situs_slot_bet_200_gacor_hari_ini_gampang_menang/2024-10-27-4

https://www.tumblr.com/sadasccas/765486009504907264/situs-slot-bet-200-gacor-kemenangan-tinggi-depo-10?source=share